बिहार में दर्दनाक हादसे में तीन सगी बहनों की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान अचानक आ गई ट्रेन
BIHAR TRAIN ACCIDENT
लखीसराय में एक दर्दनाक रेल हादसे में तीन सगी बहनों की जान चली गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई.
लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत
लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत
लखीसराय: बिहार के लखीसराय से इस वक्त की दिल दहला देने वाली बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां ट्रेन से कटकर तीन सगी बहनों की मौत हो गई. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुई. बताया जा रहा है कि महिलाएं श्राद्ध में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. पैसेंजर ट्रेन से उतरते ही हमसफर एक्सप्रेस आ गई और तीनों को रौंदते हुए निकल गई.
लखीसराय में ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत: मृतक महिला की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के पिरगौरा गांव निवासी बालेश्वर मंडल की पत्नी संतर देवी, दयानंद मंडल की पत्नी राधा देवी, गणपत मंडल की पत्नी चंपा देवी के रूप में की गई है. बताया जा रही है कि तीनों सगी बहनें थीं. वे अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीसराय पहुंची थीं.
शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर हुआ दर्दनाक हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाएं ट्रैक को पार करने की कोशिश कर रही थीं. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं. मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में हादसे की सूचना रेलवे और पुलिस को दी गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
“जसीडीह पटना ईएमयू 3208 ट्रेन आयी और यात्री उतरे थे. तभी 6265 हमसफर एक्सप्रेस के गुजर रही थी. इसी के चपेट मे आने से यह घटना घटित हुई है. एक साथ ट्रेन से तीन सगी बहनों की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है.”- दीपक, गेटमैन, गोपालपुर रेलवे स्टेशन