‘फांकेबाजी करने वालों को पद नहीं मिलेगा’: राजद बैठक में तेजस्वी ने दिखाया सख्त रुख, पार्टी में मिली पूरी पावर
राजद, बिहार

‘फांकेबाजी करने वालों को पद नहीं मिलेगा’: राजद कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी ने दिखाया सख्त रुख
पटना: आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ‘फांकेबाजी’ नहीं चलेगी, जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उन्हें सरकार बनने के बाद एडजस्ट किया जाएगा।
राजनीतिक प्रस्ताव और तेजस्वी को मिली पावर
बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी में लालू प्रसाद यादव जैसी पूरी पावर दी गई। अब सिंबल जारी करने और उम्मीदवार तय करने जैसे अहम फैसले तेजस्वी भी ले सकते हैं। बैठक में लालू यादव ने कहा, “तेजस्वी होई मुख्यमंत्री,” और विधानसभा चुनाव में प्रचार करने का ऐलान किया।
पार्टी विस्तार और सदस्यता अभियान पर जोर
तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने और सदस्यता अभियान को गति देने के निर्देश दिए। साथ ही हर बूथ पर कमेटी बनाने पर जोर दिया।
संविधान संशोधन और सांगठनिक चुनाव
बैठक में संविधान संशोधन कर राजद को मजबूत करने के लिए कई फैसले लिए गए। 21 जून को नए प्रदेश अध्यक्ष और 5 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे। पार्टी टूट के डर को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्णयों को खारिज करने का अधिकार लालू-तेजस्वी को दिया गया।
2025 चुनाव की तैयारी
तेजस्वी ने कहा कि “हम 17 महीने के काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे और सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे।” बैठक में राजद के विस्तार और 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई।
राजद कार्यकारिणी की यह बैठक पार्टी के भविष्य के लिए अहम साबित हो सकती है।