https://anshbharattv.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifजमुईटॉप न्यूज़बिहारमहाराष्ट्रराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

जमुई की दिव्यांग करीना का सपना: डॉक्टर बनकर दूसरों की मदद करना चाहती हैं, सोनू सूद ने की थी मदद

जमुई , खैरा

जमुई की दिव्यांग करीना: बुलंद हौसले के साथ डॉक्टर बनने का सपना, सोनू सूद ने की थी मदद

जमुई: बिहार के जमुई जिले की 12 वर्षीय दिव्यांग करीना कुमारी के हाथों में भले ही पूरी उंगलियां नहीं हैं, लेकिन उनका हौसला और सपना आसमान छूने जैसा है। करीना डॉक्टर बनकर अपने जैसे लोगों की मदद करना चाहती हैं।

सोनू सूद ने की थी मदद

करीना के हाथों में जन्म से केवल एक-एक उंगली थी। 2023 में अभिनेता सोनू सूद ने उनका ऑपरेशन करवाया, जिससे उनकी उंगलियां अलग हो गईं। अब वह पेंसिल और कलम पकड़कर लिखने में सक्षम हैं। हालांकि, ऑपरेशन के बाद कुछ महीनों तक पढ़ाई रुक गई थी।

 

पढ़ाई जारी रखने की जिद

खैरा प्रखंड के कागेश्वर गांव की रहने वाली करीना ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रही हैं। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें फ्री शिक्षा, किताबें और ड्रेस उपलब्ध कराई है।

पारिवारिक संघर्ष

करीना के पिता अजय राम कोलकाता में ट्रक चलाते हैं, और मां सुमन देवी बीड़ी बनाकर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। करीना की मां ने बताया कि उन्हें दिव्यांग पेंशन के 400 रुपये भी पिछले डेढ़ साल से नहीं मिल रहे हैं।

सरकार से मदद की अपील

करीना की मां ने कहा, “हमारी बच्ची डॉक्टर बनना चाहती है। सरकार से अपील है कि उसकी पढ़ाई में मदद की जाए ताकि वह अपने सपने पूरे कर सके।”

हौसले बुलंद

करीना का कहना है, “मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं ताकि अपने जैसे और लोगों की मदद कर सकूं।” ऑपरेशन के बाद अब वह अपनी कमजोरी को हिम्मत बनाकर आगे बढ़ रही हैं।

सरकार और समाज से करीना को मदद की उम्मीद है ताकि वह अपने बुलंद हौसलों को हकीकत में बदल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!