
किशनगंज: फर्जी डीएसपी बनकर वसूली करने वाले 7 गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई
किशनगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी डीएसपी और पुलिस अधिकारी बनकर सड़कों पर अवैध वसूली कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में से एक डिफेंस की वर्दी पहने हुए था और खुद को एसएसबी का जवान बता रहा था। पुलिस ने इन्हें सोंथा चौक के पास एक अर्टिगा कार (नंबर बीआर 11 बीएफ 2169) के साथ पकड़ा।
कैसे करते थे वसूली?
ये आरोपी पुलिस अधिकारी बनकर वाहनों को रोकते थे। कार में बैठा एक व्यक्ति डीएसपी का रोल अदा करता था, जबकि सिविल कपड़े पहने अन्य युवक वाहन चालकों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठते थे। वे धमकी देते थे कि “डीएसपी साहब गाड़ी में बैठे हैं, जल्दी लेन-देन कर लो, वरना गाड़ी जप्त कर दी जाएगी।”
एसपी सागर कुमार का बयान
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पूर्णिया का रहने वाला कौशल डिफेंस की वर्दी पहने था और खुद को एसएसबी का जवान बता रहा था। इनके पास से छह मोबाइल और 7,470 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी कहां के हैं?
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार मधुबनी का निवासी है, जबकि अन्य आरोपी पूर्णिया और किशनगंज के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों के नाम अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद, और एक नाबालिग हैं।
जांच जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनकी अन्य गतिविधियों और गिरोह से जुड़े होने की संभावना की जांच की जा रही है।
बरामदगी
– एक अर्टिगा कार
– डिफेंस की वर्दी
– छह मोबाइल
– 7,470 रुपये नकद
इस कार्रवाई से पुलिस ने सड़क पर हो रही अवैध वसूली पर एक बड़ा अंकुश लगाया है।