जमुई में 14 लाख की विदेशी शराब जब्त, पेट्रोल टैंकर से तस्करी करते दो गिरफ्तार
जमुई

जमुई में 14 लाख की विदेशी शराब जब्त, पेट्रोल टैंकर में छिपाकर लाई जा रही थी खेप
जमुई, 2 मार्च 2025 – जमुई में उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपए की विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब पश्चिम बंगाल से गिरिडीह के चतरो होते हुए जमुई लाई जा रही थी। डुमरी चेक पोस्ट पर रविवार सुबह की गई इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पेट्रोल टैंकर में छिपाई गई थी शराब, स्कैनर से खुला राज
उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडे के अनुसार, होली के मद्देनजर शराब तस्करों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए विभाग ने चार टीमें गठित की थीं। डुमरी चेक पोस्ट पर जब एक पेट्रोल टैंकर को रोका गया और स्कैनर से जांच की गई, तो उसमें शराब छिपाकर रखने की पुष्टि हुई। तलाशी लेने पर 14 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई।
तस्करों से पूछताछ जारी, मुख्य सरगना की तलाश में जुटी पुलिस
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक, यह शराब जमुई के एक तस्कर को डिलीवर की जानी थी। पुलिस इस रैकेट के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर रही है।
होली पर विशेष निगरानी, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी
होली के त्योहार को देखते हुए अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोका जा सके।